पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बिहार में मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में हेरू दियारा गांव के निकट से पुलिस ने  कल रात चार तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया।;

Update: 2018-05-20 12:43 GMT

मुंगेर। बिहार में मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में हेरू दियारा गांव के निकट से पुलिस ने  कल रात चार तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया।

पूलिस अधीक्षक डा. गौरव मंगला ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर पश्चिम बंगाल से अद्धनिर्मित देशी पिस्तौल की खेप को मुंगेर स्थित अवैध मिनी गन-फैक्ट्री मे फिनिशिंग के लिए ला रहे हैं। इसी आधार पर हेरू दियारा गांव के निकट एक वाहन को रोककर तलाशी ली गयी। इस दौरान वाहन से 80 अर्द्धनिर्मित देशी पिस्तौल बरामद किया गया।

पूलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन पर सवार चार तस्कर मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इम्तियाज , मोहम्मद मुख्तार और मोहम्मद नसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Full View
 

Tags:    

Similar News