पुलिस ने पीएलएफआई के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया
ओडिशा के राउरकेला में पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-01 13:28 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा के राउरकेला में पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किए।
सुंदरगढ के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने आज बताया कि पुलिस ने कुआरानमुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुकुदबहल वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान पीएलएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार सदस्यों में एरिया कमांडर करन साई और जोनल कमेटी का सदस्य अर्जुन राणा भी शामिल है। वे झारखंड की सीमा से सटे सुंदरगढ क्षेत्र में सक्रिय थे।
पुलिस ने उनके पास से नौ एमएम की एक पिस्टल, तीन डबल बैरल बंदूक और 50 कारतूस बरामद किए गये हैं। सभी गिरफ्तार सदस्यों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।