पुलिस ने अवैध शराब सहित 7 लोगों को  गिरफ्तार किया

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के खुडै़ल, बेटमा, बड़गोंदा क्षिप्रा, और गौतमपुरा थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए अवैध शराब सहित सात लोगो को गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2017-03-30 11:59 GMT

इंदौर।  मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के खुडै़ल, बेटमा, बड़गोंदा क्षिप्रा, और गौतमपुरा थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए अवैध शराब सहित सात लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के खुड़ैल क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब के परिवहन करते राजधरा निवासी-संतोष पटेल, लाखन चौहान और ग्राम पिडवाय निवासी करण सिंह बागरी, बड़गौंदा थाना पुलिस ने डोंगरगांव रोड़ से विजय भील, बेटमा पुलिस ने कालीबिल्लोद से गोविंद राठौर, क्षिप्रा पुलिस ने ग्राम पलासिया से अशोक राजपूत, गौतमपुरा पुलिस ने सुनाला आम रोड़ से महेश माली को कल देर रात गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त की है।

सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
 

Tags:    

Similar News