अवैध शराब और जुआ रोकने पुलिस कीं दिलचस्पी नहीं

ग्राम बेलटुकरी में शराब और जुआ के चलते आम नागरिक एवं  बड़े बूढ़े परेशान हैं;

Update: 2018-03-06 16:27 GMT

खरोरा। ग्राम बेलटुकरी में शराब और जुआ के चलते आम नागरिक एवं  बड़े बूढ़े परेशान हैं  महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी है . महिलाए तो अब पुलिस पर भरोसा नहीं कर पा रही है.  दरअसल  गांव में चल रहे जुए और अवैध शराब के बारे में लगातार पुलिस को सूचनाएं दी जा रही है लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों को मिलीभगत की आशंका है. 

  ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस सड़क पर दो पहिया लेकर चलने वालों के साथ  तो ऐसे पेश आती है, जैसे लोगों ने कोई बहुत बड़ा गुनाह कर दिया हो लेकिन अवैध शराब और जुआ रोकने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है. खरोरा क्षेत्र में खुलेआम जुआ चल  रहा हैं.  अवैध शराब की बिक्री तो हो रही है लोग खेतों में जुए के फड़ जमाकर बैठ रहे हैं.  खेतों में दूर से भी नजर आती है खेतों में भीड़ और जुआ के दौरान लड़ाई झगड़े का माहौल रहता है. नशाखोरी भी जमकर होती है.

लेकिन यह सब वर्दीवालों को नजर नहीं आता है. बेलटुकरी में जुआ और शराब की  काफी शिकायत है. यहां के कई लोग चार - छह बोतल भट्टी से लेकर आते हैं और उसकी खुलेआम बिक्री की जाती है मतलब गांव में 24 घंटे लोगों को कुछ ज्यादा कीमत देने पर शराब मिल जाती है. स्थिति यह है कि जगह जगह अवैध शराब की बिक्री हो रही है और पुलिस उसे रोक पाने में असफल है.  ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि थाने में शिकायत करने पर कहा जाता है कि  अधिकारी टाउन भ्रमण पर है.

 स्टाफ नहीं है,  स्टाफ आने पर जुआ और अवैध शराब वालों को  पकड़ने पार्टी भेजी जाएगी लेकिन न तो कोई स्टाफ आता है और न ही पार्टी  ही पहुंचती है. जुआ - शराब  बदस्तुर जारी है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि यही रवैया रहा तो मामले की शिकायत एसपी से रायपुर में की जाएगी. और   आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा. 

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने यदि समय रहते उचित  और ठोस कदम नहीं उठाया तो यहां कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. इस संबंध में थाना स्टाफ को पहले ही आगाह किया जा चुका है .लेकिन गंभीरता से नहीं दिखाई  जा रही है. इस संबंध में खरोरा पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.
 

Tags:    

Similar News