शादी में शामिल होने आया नक्सली कमांडर ढेर
तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सली और उनके अाला कमांडर एक नक्सली जोड़े की शादी में शामिल होने के लिए इस क्षेत्र में आए थे।;
बीजापुर। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सली और उनके अाला कमांडर एक नक्सली जोड़े की शादी में शामिल होने के लिए इस क्षेत्र में आए थे।
पुलिस ने इसी दौरान खुफिया सूचना मिलने पर नक्सलियों को धरदबोचा था। इस अभियान में तेंलगाना ग्रे-हाउंड फोर्स और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ऊंची पहाड़ियों को घेर कर करीब दो सौ जवानों ने मिलकर इस अभियान को पूरा किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तेलंगाना से ग्रे-हाउंड फोर्स को इस सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सलियों के एक शादी के समारोह में शामिल होने पहुंचने के बारे में सूचना मिली थी।
नक्सलियों के संगठन के लिए काम करने वाले नक्सली जोड़े लच्छना और सुशीला की शादी में शामिल होने नक्सली 27 तारीख से कर्रीगुड़ा आने लगे थे।
28 फरवरी को शादी और एक मार्च की रात जश्न हुआ। इसके बाद नक्सली पेदाउटलापल्ली की पहाड़ियों पर चले गए। उनके यहां पहुंचने के पहले ही सुरक्षाबलों ने इस इलाके को घेर लिया था। दो मार्च के तड़के से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को मार गिराना शुरु कर दिया।
शादी समारोह में करीब 70 आला कमांडरों समेत 150 नक्सली शामिल हुए थे। इनमें सबसे बड़ा लीडर सेंट्रल कमेटी का मेंबर हरिभूषण था। पुलिस ने घटनास्थल से तीन लैपटाप बरामद किए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से एक लैपटाॅप हरिभूषण का ही है। पुलिस को उम्मीद है कि उसके लैपटाप से कई नए कनेक्शन का खुलासा होगा।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक और कमांडर पापाराव को भी गोली लगी है। उसे घायल अवस्था में देखा गया था। दोनों प्रदेशों की पुलिस उसका इलाज होने से पहले ही उसे दबोचने की रणनीति पर काम कर रही है।