पत्थर माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कारवाई
बिहार में रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर उत्खनन में लगे माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज पुलिस ने 36 से अधिक क्रेशर मशीनों को जब्त कर लिया
रोहतास| बिहार में रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर उत्खनन में लगे माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज पुलिस ने 36 से अधिक क्रेशर मशीनों को जब्त कर लिया जिसके बाद पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया ।
पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने यहां बताया कि अवैध पत्थर माफियाओं के खिलाफ उनके नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस ने गोपीबिगहा गांव में छापेमारी कर 36 से अधिक क्रेशर मशीनों को जब्त कर उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया । इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें जेसीबी मशीन के शीशे टूट गये। पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटे भी आयी है ।
श्री ढिल्लो ने बताया कि छापेमारी करने गयी टीम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान विनोद कुमार , अपर पुलिस अधीक्षक सुशांत सरोज के अलावा चार पुलिस उपाधीक्षक और खनन तथा वन विभाग की टीम शामिल थी । हालांकि उन्होंने बताया कि पथराव कर रहे लोगों में अधिकांश वाहन चालक और मजदूर शामिल थे जो मौके का लाभ उठाकर फरार हो गये|