मोबाईल चोरी का आरोपी पुलिस के हवाले

 पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी के नेतृत्व में टीम द्वारा संधन पेट़्ोलिंग कर चोरो एवं उठाईगिरो पर  निगाह रखी जा रही थी;

Update: 2018-06-25 16:19 GMT

दुर्ग ।  पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्राईम ब्रांच प्रभारी के नेतृत्व में टीम द्वारा संधन पेट़्ोलिंग कर चोरो एवं उठाई गिरो पर  निगाह रखी जा रही थी इसी दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली की पटेल काम्पलेक्स दुर्ग के पास  मोबाईल बेचने के फि राक में ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर  तत्काल मौके पर जाकर एक  व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

कड़ाई से पूछताछ करने दिनाँक 03 अपै्रल को पटेल काम्पलेक्स एटीएम के पास से एक रेडमी कंपनी का मोबाईल चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया। आरोपी  के निशानदेही पर मोबाईल बरामद किया गया है एवं अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग चौकी पद्मनाभुपर से की  जा रही है। 

Tags:    

Similar News