पुलिस अकादमी में विस्फोट, 16 घायल :मिस्र
मिस्र के तंता शहर में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास शनिवार को हुए बम विस्फोट में करीब 13 पुलिस कर्मी और तीन नागरिक घायल हो गए। 'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोटक पदार्थ को मोटरसाइकिल में लगाया
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-02 12:03 GMT
काहिरा । मिस्र के तंता शहर में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास शनिवार को हुए बम विस्फोट में करीब 13 पुलिस कर्मी और तीन नागरिक घायल हो गए। 'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोटक पदार्थ को मोटरसाइकिल में लगाया गया था। विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
हाल के कुछ सालों में मिस्र की राजधानी के पुलिस स्टेशनों और चौकियों व अन्य शहरों को निशाना बनाया गया है। अधिकांश हमले चरमपंथी गुटों ने किए।