पोला पर्व हमारी संस्कृति की धरोहर है : दयाराम साहू
ग्राम दर्री मे पोला के पावन अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. यह आयोजन बाहुबली कबड्डी टीम दर्री के द्वारा किया गया;
धमतरी। ग्राम दर्री मे पोला के पावन अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. यह आयोजन बाहुबली कबड्डी टीम दर्री के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में दया राम साहू डायरेक्टर मार्कफेड उपस्थित थे। कबड्डी प्रतियोगिता मे आस पास के प्रतियोगी टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमे खरेँगा की टीम विजेता रही।
दर्री का टीम उपविजेता रही बालिकाओं व महिलाओ की भी विभिन्न कार्यक्रम मटकी फोड़, कुर्सी दौड़ हुई जिसमे महिला व् युवतियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर दयाराम साहू ने कहा कि छग संस्कृति व परम्पराओं के लिए जाना जाता है। और पोला पर्व हमारी संस्कृति की धरोहर है।
कार्यक्रम में सरपंच हीरा दास केसरिया ने अध्यक्षता. विशिष्ट अतिथि ललित शुक्ला, टोपेस्वर साहू, बहुर सिंग चक्रधारी शिवकुमार साहू नंदकुमार कुम्भकार पुनीत साहू ,दशरथ , कांशीराम, उत्तम थे. इस मौके पर अध्यक्ष जयधर साहू, उपाध्यक्ष गुलशन गायकवाड, सचिव भीषम साहू, कोषाध्यक्ष डेविड देवांगन, कप्तान दुलेश्वर साहू, सदस्यगण शिशुपाल साहू , सतीश साहू, लिलेन्द्र साहू, मिथलेश साहू, नंदगोपाल साहू, विजय देवांगन आदि उपस्थित थे।