रफायल घोटाले में पीएमओ की जांच हो : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा है कि रफायल घोटाले में पीएमओ की जांच होनी चाहिए;

Update: 2019-03-08 02:33 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा है कि रफायल घोटाले में पीएमओ की जांच होनी चाहिए। उनका कहना था कि सौदे से जुड़े जिन कागजात के गायब होने की बात कही जा रही है, उनसे स्पष्ट है कि पीएमओ भी भारत की वर्ताकार टीम के समानांतर बातचीत कर रहा था। इस सौदे में अनिल अंबानी को 30000 करोड़ रूपए का फाएदा कराया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मोदी ही पाकिस्तान के 'पोस्टर ब्वाय' हैं, क्योंकि उन्होंने ही आईएसआई वालों को पठानकोट बुलाया था और वे ही नवाज शरीफ के घर शादी में गए थे.

गुरूवार को राहुल ने सुबह 9 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि तथ्यों को तोड़मरोड़ कर चौकीदार को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं। अब तक जो भी तथ्य समाने आए हैं, उनसे साफ है कि इसमें घोटाला हुआ है। सरकार ने रफायल से जुड़े कागजात गायब होने की बात कही है, लेकिन यह नहीं कहा है कि वे गलत हैं। यदि गायब हुए कागज कागज सच्चे हैं तो, उनमें जिन लोगों के नाम हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। राहुल ने कहा कि विमान भारत आने में विलंब के लिए कांंग्रेस नहीं बल्कि पीएम जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कटाक्ष किया कि इन दिनों एक नई बात सुनने को मिल रही है " 'गायब हो गया...', 2 करोड़ रोजगार, किसानों को उपज की सही कीमत और 15 लाख रूपए के वादे, कारोबार, नोटबंदी, जीएसटी व डोकलाम सब गायब हो गया और अब रफायल रफायल की फाइलें भी गायब हो गईं।" 

Full View

Tags:    

Similar News