पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी पीएमके
तमिलनाडु में पट्टाली मक्काल काच्चि (पीएमके) पार्टी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य में सभी जिला मुख्यालयों में पांच अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-03 13:54 GMT
चेन्नई। तमिलनाडु में पट्टाली मक्काल काच्चि (पीएमके) पार्टी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य में सभी जिला मुख्यालयों में पांच अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करेगी।
पीएमके अध्यक्ष जी.के. मणि ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पीएमके के संस्थापक नेता डॉ. एस. रामदास की अगुवाई में डिंडीवनम में प्रदर्शन होगा और चेन्नई आंदोलन में वह और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. के. मूर्ति हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि अन्य पार्टी नेता भी राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन आयोजित करेंगे।