पीएम को उनके वादों पर कांग्रेस और जनता घेरती रहेगी: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अाज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके वादों पर पार्टी और जनता घेरती रहेगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-17 16:01 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अाज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके वादों पर पार्टी और जनता घेरती रहेगी।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन साल पहले राउरकेला में एक बहु विशेषताओं वाला अस्पताल खोलने का वादा किया था। अब मुक्तिकांत बिस्वाल को 1300 किलोमीटर पैदल चलकर दिल्ली आना पड़ रहा है क्योंकि प्रधानमंत्रीने अपना वादा पूरा नहीं किया और लोग मर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, “ मैं बिस्वाल को आश्वस्त करता हूं कि भारत की जनता और कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री को उनके वादों पर घेरती रहेगी। ”
खबरों के अनुसार आेडिशा का निवासी मुक्तिकांत बिस्वाल प्रधानमंत्री को उनका चुनावी वादा याद दिलाने के लिए 1350 किलोमीटर पैदल चल दिल्ली आया है।