सोमवार को होगी दिल्ली के स्कूलों में पीटीएम

 दिल्ली सरकार के स्कूलों में 27 जनवरी को एक बार फिर अभिभावक व शिक्षकों की मीटिंग होगी;

Update: 2018-01-25 13:20 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली सरकार के स्कूलों में 27 जनवरी को एक बार फिर अभिभावक व शिक्षकों की मीटिंग होगी। यह मीटिंग विशेषतौर पर उन बच्चों के अभिभावकों के लिए होगी जिनके बच्चे नौंवी से बारहवीं में हैं।

मीटिंग में परीक्षाओं से पूर्व की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी साथ ही बताया जाएगा कि 12वीं के बाद बच्चों को उनके भविष्य के लिए कैसे तैयार किया जाए। बच्चों को कैरियर संबंधी सलाह भी दी जाएगी। बता दें कि इससे पूर्व दिल्ली के शिक्षा विभाग ने बच्चों के लिए सहयोगी मैटेरियल भी जारी किया है।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने इससे पूर्व सर्दियों के अवकाश में भी विशेष कक्षाएं आयोजित कर इन बच्चों पर विशेष ध्यान दिया था। बच्चों को क्वेश्चन पेपर की तैयारी, शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया जा चुका है। चूंकि बच्चे को घर व स्कूल में शिक्षा को लेकर एक वातावरण की आवश्यकता होती है। इसे देखते हुए पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है। 

पीटीएम में बच्चों को अधिक से अधिक अंक हासिल करने के तौर तरीके सिखाए जाएंगे। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने विभिन्न अवसरों पर स्वीकारा है कि पूर्व में की गई पीटीएम बैठकों से जो वातावरण बना है उससे न सिर्फ अभिभावकों में बच्चों के प्रति विश्वास बढ़ा है उनके भीतर भी शिक्षा को लेकर सकारात्मक नजरिया पैदा हुआ है।

इस नए प्रयोग से अभिभावकों में उत्साह का संचार हुआ है और अब अभिभावक स्कूलों व समूचे शैक्षणिक वातावरण के प्रति अधिक लगाव महसूस करते हैं वहीं बच्चों को भी परीक्षाओं से पूर्व इस वातावरण का लाभ मिलेगा। 


Full View

Tags:    

Similar News