ऑक्सीजन कोंसेंट्रेटर्स प्रदान करने के लिए पीएम का धन्यवाद: प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 200 ऑक्सीजन कोंसेंट्रेटर्स प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया;

Update: 2021-05-09 17:51 GMT

पणजी।  गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 200 ऑक्सीजन कोंसेंट्रेटर्स प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।

प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, “मै प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार को 200 ऑक्सीजन कोंसेंट्रेटर्स प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूँ। जिसे रविवार को यहां भारतीय वायु सेना विमान द्वारा हमारे पास पहुंचाया गया।”

I thank the Union Govt led by PM Shri @narendramodi ji for providing the state 200 Oxygen Concentrators which were delivered to us today by the IAF Aircraft. pic.twitter.com/tvM2K09unt

— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) May 9, 2021

Tags:    

Similar News