बीजू पटनायक की जयंती पर मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बीजू पटनायक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-05 12:00 GMT
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बीजू पटनायक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "मैं बीजू बाबा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने ईमानदारी से समाज की सेवा की, जिससे लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।"
'शेर-ए-उत्कल' के नाम से विख्यात पटनायक का 1997 में निधन हो गया था। वह दो बार ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे थे। ओडिशा के मौजूदा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उनके बेटे हैं।