पीएम मोदी ने दी नरेंद्र सिंह तोमर को जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल सहयोगी ग्रामीण विकास. पंचायत और खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की है;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल सहयोगी ग्रामीण विकास.पंचायत और खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की है।
Greetings to Shri @nstomar Ji on his birthday. It is wonderful to have him as a colleague. Shri Tomar is working round the clock to transform India’s villages. His efforts to strengthen the BJP are valuable. May God bless him with good health and a long life.
पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीटर से तोमर को भेजे बधाई संदेश में ग्रामीण अचंल की दिशा.दशा में परिवर्तन के लिए उनके लगातार काम करने की सराहना की। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को म जबूत करने में तोमर के प्रयास भी सराहनीय है। प्रधानमंत्री ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की है।