अर्जुनराम मेघवाल के 68 वें जन्मदिवस पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के 68 वें जन्मदिवस पर रविवार को शुभकामना संदेश भेजा है;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-20 17:21 GMT
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के 68 वें जन्मदिवस पर रविवार को शुभकामना संदेश भेजा है।
पीएम मोदी ने अपने शुभकामना सन्देश में मेघवाल के केंद्रीय मंत्रिमंडल में भूमिका और उनके कार्यों की जमकर सराहना की है। उन्होंने अपने सन्देश में लिखा ..केंद्रीय मंत्रिमंडल में मेरे साथी के रूप में आप उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। देश और समाज के सशक्तिकरण में आपकी दृढ इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोच और कर्तव्यनिष्ठ कार्यशैली की भूमिका उल्लेखनीय है।..
उन्होंने मेघवाल की दीर्घायु और सदा स्वस्थ रखने की बात कहते हुए कामना की कि निरंतर नए ऊर्जा के साथ आप राष्ट्र निर्माण के मिशन में जुटे रहे और नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें।