पीएम मोदी बस्ती में चार मई को करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार मई को उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-02 12:32 GMT
बस्ती । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार मई को उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसद सदस्य लोकसभा क्षेत्र बस्ती के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने गुरूवार को यहां बताया कि मोदी जिला मुख्यालय के पाॅलीटेक्निक काॅलेज के मैदान में चार मई को एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि काॅलेज के मैदान में आयोजित होने वाले चुनावी जनसभा में भाजपा के डुमरियागंज सीट से प्रत्याशी जगदम्बिका पाल, संतकबीरनगर सीट से प्रत्याशी प्रवीन निशाद के अआवा तीनों जिलों के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।