पीएम मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने किया ब्रह्मा मंदिर में दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने आज पवित्र तीर्थनगरी पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए और पवित्र सरोवर के ब्रह्म घाट पर पूजा अर्चना की;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-27 16:29 GMT
अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन ने आज पवित्र तीर्थनगरी पुष्कर में जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए और पवित्र सरोवर के ब्रह्म घाट पर पूजा अर्चना की।
श्रीमती बेन दो दिन के अंतराल पर ही बीती रात अजमेर पहुंची और उन्होंने पुष्कर के घनाहेड़ा स्थित एक रिसोर्ट में रात्रि विश्राम किया और आज सुबह अपनी धार्मिक यात्रा के तहत पवित्र सरोवर पुष्कर व ब्रह्मा जी के मंदिर में आरती उतारी।
इस दौरान पूर्ववत सरकारी सुरक्षा एवं सम्मान नजर नहीं आया। गौरतलब है कि जसोदा बेन दो दिन पहले ही आगरा जाने से पहले अजमेर के पलटन बाजार स्थित एक परिचित के निवास पर अल्प प्रवास पर आई थी।