कल वाराणसी में कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों से फीडबैक लेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीके लगाने वालों के साथ बातचीत कर फीडबैक लेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-21 20:22 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीके लगाने वालों के साथ बातचीत कर फीडबैक लेंगे।
सभी लोग प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1:15 से वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी से संवाद करेंगे। दरअसल, देश में दुनिया के सबसे बड़े कोविड 19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ है।
इस बड़े अभियान के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रधानमंत्री की वैज्ञानिकों, नेताओं, अधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ निरंतर संवाद और चर्चा चल रही है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के टीकाकरण लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।