एक सितंबर को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सितंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) की शुरुआत करेंगे और उसी दिन देश भर में इसकी 650 शाखाओं और 3,250 सेवा केंद्रों (डाकघरों) में;

Update: 2018-08-29 14:13 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सितंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) की शुरुआत करेंगे और उसी दिन देश भर में इसकी 650 शाखाओं और 3,250 सेवा केंद्रों (डाकघरों) में बैंकिंग सुविधाएँ मिलनी शुरू हो जायेंगी।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज यहाँ हुई बैठक में आईपीपीबी के लिए प्रौद्योगिकी तथा मानव संसाधन विकास के मद में 635 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। पहले इसके लिए 800 करोड़ रुपये मंजूर किये गये थे जो अब बढ़कर 1,435 करोड़ रुपये हो गये हैं। 

संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इस फैसले की जानकारी देते हुये बताया कि इस साल 31 दिसंबर तक देश के सभी एक लाख 55 हजार डाकघरों को सेवा केंद्रों के रूप में आईपीपीबी से जोड़ दिया जायेगा। इस काम को पूरा करने की समय अवधि घटाने के कारण 635 करोड़ रुपये के अतिरिक्त राशि की आवश्यकता हुई है जिसमें 400 करोड़ रुपये प्रौद्योगिकी विकास के लिए तथा 235 करोड़ रुपये मानव संसाधन विकास के लिए दिये जायेंगे।

पहले आईपीपीबी की शुरुआत 21 अगस्त को होनी तय थी लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के कारण राष्ट्रीय शोक की घोषणा के बाद इसे टाल दिया गया था। 

Full View

Tags:    

Similar News