15 जुलाई को बाणसागर परियोजना का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के चन्दईपुर गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जुलाई करे प्रदेश में सिंचाई की बड़ी परियोजना में से एक बाणसागर परियोजना का 39 वर्ष बाद लोकार्पण करेगें;
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के चन्दईपुर गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जुलाई करे प्रदेश में सिंचाई की बड़ी परियोजना में से एक बाणसागर परियोजना का 39 वर्ष बाद लोकार्पण करेगें।
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार तीन राज्यों की दृष्टि से महत्वपूर्ण बहुउद्देशीय बाणसागर परियोजना पर 32 हजार करोड़ रूपये की लागत आयी है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद स्थलीय निरीक्षण और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तैयारियों के सिलसिले में कल 11 जुलाई को यहां आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का अधिकारियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने के साथ रैली स्थल और अदवा बैराज का स्थलीय निरीक्षण करने का कार्यक्रम भी है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह गत सप्ताह ही पूर्वांचल की चालीस लोकसभा सीटों के लिये उच्च स्तरीय बैठक कर प्रदेश में चुनावों का शंखनाद कर चुके हैं और अब श्री मोदी इस परियोजना का लोकार्पण करने के साथ ही प्रदेश में चुनावों का माहौल बनाने का प्रयास करेगें।
प्रधानमंत्री रैली की तैयारियों के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा रखी है। मिर्जापुर के चन्दईपुर गांव में होने वाली इस सभा के लिए संगठन महासचिव सुनील बंसल समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता यहां डेरा डाल रखा है। खुद मुख्यमंत्री एक सप्ताह में दूसरी बार यहां आ रहे हैं। इस रैली के लिए भाजपा की क्षेत्रीय इकाई कई बैठक कर चुकी है।
पीएम मोदी यहां बाणसागर परियोजना के साथ 14 वर्ष में चुनार में गंगा नदी पर बन कर तैयार हुए पुल का भी लोकार्पण करेंगे।