पीएम मोदी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन 31 अक्टूबर को करेंगे :विजय रूपाणी
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-09 17:16 GMT
नई दिल्ली । गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को करेंगे। रूपाणी ने दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से इतर संवाददाताओं से कहा, "स्टैचू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन मोदी जी द्वारा 31 अक्टूबर को किया जाएगा।"
स्टैचू ऑफ यूनिटी का कार्य पूरा हो गया है। यह जमीन से 182 मीटर व नर्मदा तट से 240 मीटर ऊंचा है।
स्टैचू का उद्घाटन वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती पर किया जाएगा।