पीेएम मोदी कल मैजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली मेट्रो के बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर खंड पर तीसरे चरण में निर्मित 12.64 किलीमीटर लम्बी नयी ‘मेजेंटा लाइन’ का कल उद्घाटन करेंगे।;

Update: 2017-12-24 18:27 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली मेट्रो के बोटैनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर खंड पर तीसरे चरण में निर्मित 12.64 किलीमीटर लम्बी नयी ‘मैजेंटा लाइन’ का कल उद्घाटन करेंगे।

उत्तर प्रदेश में नोएडा के बोटैनिकल गार्डन से दिल्‍ली के कालकाजी मंदिर को जोड़ने वाली मेजेंटा लाइन के शुरू होने से नोएडा और दक्षिणी दिल्‍ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में लगने वाले समय में काफी कमी आयेगी।

प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर इस लाइन पर मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत करेंगे । इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

नोएडा के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से दिल्‍ली के लिए मजेंटा लाइन को रवाना करने के बाद प्रधानमंत्री नोएडा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

बोटैनिकल गार्डन-कालकाजी मंदिर खंड पर शुरू में कुल 10 ट्रेनों को सेवा में लगाया जाएगा तथा दो ट्रेनों को आपता सेवा के लिए अलग से रखा जाएगा।

ट्रेनों का परिचालन पांच मिनट एवं 15 सेकेंड के अंतराल पर होगा। इस खंड के सभी नौ स्टेशनों बोटैनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सैंक्चुरी, कालिंदी कुंज, जसोला विहार, शाहीन बाग, जामिया मिलिया इस्लामिया, ओखला विहार, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआईसी और कालकाजी मंदिर स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन डोर होंगे। कालकाजी मंदिर स्टेशन भूमिगत तथा अन्य दूसरे स्टेशन जमीन के ऊपर बनाए गए हैं।

 

Tags:    

Similar News