पीएम मोदी 27 फरवरी को करेंगे भारत खिलौना मेला का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को दिन में 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन करेंगे;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को दिन में 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारत खिलौना मेला 2021 का उद्घाटन करेंगे। यह वर्चुअल मेला 27 फरवरी से 2 मार्च, 2021 तक चलेगा। इस मेले का आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप किया जा रहा है।
दरअसल, अगस्त 2020 में अपने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि खिलौने न केवल क्रियाशीलता बढ़ाते हैं बल्कि महत्वाकांक्षाओं को पंख भी लगाते हैं।
बच्चों के मस्तिष्क विकास में खिलौने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और मनोवैज्ञानिक गतिविधि तथा ज्ञान की कुशलता बढ़ाने में बच्चों की मदद करते हैं। बच्चे के समग्र विकास में खिलौनों के महत्व की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने पहले भी भारत में खिलौनों के उत्पादन को बढ़ाने पर बल दिया है।
भारत खिलौना मेला 2021 का आयोजन प्रधानमंत्री के इस विजन के अनुरूप किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य सतत लिंकेज बनाने तथा उद्योग के समग्र विकास पर विचार-विमर्श करने के लिए एक ही प्लेटफॉर्म पर खरीददारों, विक्रेताओं, विद्यार्थियों, शिक्षकों, डिजाइनरों आदि सहित सभी हितधारकों को लाना है।