बस्ती के प्रगतिशील किसान आज्ञाराम वर्मा को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के प्रगतिशील किसान आज्ञाराम वर्मा को खेती किसानी के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए 16 अक्टूबर को नई दिल्ली में सम्मानित करेंगे;

Update: 2018-09-28 11:09 GMT

बस्ती।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के प्रगतिशील किसान आज्ञाराम वर्मा को खेती किसानी के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए 16 अक्टूबर को नई दिल्ली में सम्मानित करेंगे। 

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि देश के दो किसानों का चयन जगजीवन राम अभिनव किसान पुरस्कार 2017 के लिए किया गया है। इस पुरस्कार के लिए बस्ती जिले के खरका देवरी ग्राम निवासी किसान आज्ञाराम वर्मा काे चुना गया है, प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें एक लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। 

किसान आज्ञाराम वर्मा ने गेहूं की नई प्रजाति ए आर 64 विकसित की है इसके अलावा कैप्टन बस्ती कंबाइन हार्वेस्टर मशीन भी बनायी है, यह मशीन कम लागत में तैयार होती है। आज्ञाराम वर्मा इस समय धान की नई प्रजाति काला नमक विकसित करने में जुटे हुए हैं ।

Full View

Tags:    

Similar News