प्रधानमंत्री मोदी की आज मौरिसियो मैक्री के साथ बैठक 

धानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री के साथ बैठक करेंगे;

Update: 2019-02-18 11:45 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री के साथ बैठक करेंगे।

 मैक्री मोदी के आमंत्रण पर रविवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आये हैं। नयी दिल्ली आने से पहले से वह आगरा गये थे जहां उन्होंने विश्व-प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार किया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने यहां हवाई अड्डे पर  मैक्री की अगवानी की।

मैक्री की यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब भारत और अर्जेंटीना के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। वह मंगलवार को मुंबई जा सकते हैं।

पुलवामा हमले के बाद भारत यात्रा पर आने वाले  मैक्री पहले राष्ट्र प्रमुख हैं । सरकार ने आतंकवाद के मुद्दे पर दोहरे मापदंड अपनाये जाने को लेकर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के लिए राजनयिक स्तर पर आक्रामक रूख अख्तियार किया है।

 

Full View

Tags:    

Similar News