पीएम मोदी 7 जनवरी और कोविंद 8 जनवरी को मध्यप्रदेश जाएंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 8 जनवरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जनवरी को मध्यप्रदेश के दौरे पर आएंगे। ;

Update: 2018-01-02 18:12 GMT

भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 8 जनवरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जनवरी को मध्यप्रदेश के दौरे पर आएंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रदेश के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने राष्ट्रपति के सतना जिले के चित्रकूट आगमन और प्रधानमंत्री के ग्वालियर आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। सिंह ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ग्वालियर तथा सतना के कलेक्टर से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।

 मोदी 7 जनवरी को ग्वालियर पहुचेंगे। वे टेकनपुर में आयोजित राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे तथा 8 जनवरी को ग्वालियर से प्रस्थान करेंगे। 

 कोविंद 8 जनवरी को चित्रकूट में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह के के सिंह, लोक निर्माण के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, हरिरंजन राव, पुलिस महानिदेशक ॠषि कुमार शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News