पीएम मोदी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के शहडोल एवं ग्वालियर में एक-एक रैली करेंगे। यहां शिवराज सिंह की अगुवाई में भाजपा सरकार सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है।
भगवा दल 2003 से मध्य प्रदेश में सत्ता में है अौर चौहान नवंबर 2005 से मुख्यमंत्री हैं।
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार की चुनावी रैली करने की जानकारी ट्विटर दी। उन्होने लिखा,“ आज शाम को मध्य प्रदेश में शहडोल एवं ग्वालियर में रैली को संबोधित करूंगा। मैं पिछले 15 वर्षों में मध्यप्रदेश में भाजपा द्वारा किए गए व्यापक कार्यों के बारे में बात करूंगा और लोगों से एक बार फिर हमें आशीर्वाद देने का अनुरोध करूंगा।”
Will be addressing rallies at Shahdol and Gwalior in Madhya Pradesh later today. I would be talking about the extensive work done by @BJP4MP over the last 15 years and will request the people to bless us once again. https://t.co/hb5t61W4RN
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा,“ मैं आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक जन बैठक को संबोधित करूंगा। छत्तीसगढ़ के प्रशंसनीय लोगों के बीच होने की आशा करता हूं।”
Today, will address a public meeting in Chhattisgarh’s Ambikapur. Looking forward to being among the wonderful people of Chhattisgarh. @BJP4CGState
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को होगा जबकि शेष 72 सीटों के लिए दूसरा एवं अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को कराया जाएगा।
मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होगा।