कोरोना वैक्सीन पर बोले पीएम मोदी- जल्द मिलेगी देशवासियों को खुशखबरी
देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैक्सीन को जल्द से जल्द प्राप्त करने में लगे हुए हैं
नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वैक्सीन को जल्द से जल्द प्राप्त करने में लगे हुए हैं। आज शुक्रवार को पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में पीएम मोदी ने साफ कहा कि बहुत जल्द देशवासियों को वैक्सीन को लेकर खुशखबरी मिल सकती है। जल्द ही स्वदेश में कोरोना वैक्सीन का निर्माण होगा और देश की जनता इस महामारी से निजात पा सकेगी।
फरवरी-मार्च की आशंकाओं भरे, डर भरे माहौल से लेकर आज दिसंबर के विश्वास और उम्मीदों भरे वातावरण के बीच भारत ने बहुत लंबी यात्रा तय की है।
अब जब हम वैक्सीन के मुहाने पर खड़े हैं तो वही जनभागीदारी, वही साइंटिफिक अप्रोच, वही सहयोग आगे भी बहुत जरूरी है।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/YmGji9o7mR
पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने भाग लिया। इसके अलावा विपक्षी पार्टी के प्रमुख नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया। बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ी बात कही और बताया की कुछ ही हफ्तों में वैक्सीन आने की संभावना है। पीएम मोदी ने देश की जनता को बैठक के बाद संबोधित किया और कहा कि जल्द ही अच्छी न्यूज सुनने को मिलेगी। उन्होंने इस बात के संकेत दिए की वैक्सीन पहले बुजुर्गों, कोरोना वॉरियर्स को दी जा सकती है।
पीएम मोदी ने कहा कि आठ ऐसी वैक्सीन हैं, जो ट्रायल के चरण में हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियों की हरी झंडी मिलने के बाद टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। देश के लिए जी जान लगाने वाले कोरोना वॉरियर्स को पहले चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन की कीमत पर पीएम ने कहा कि इसकी कीमत पर राज्यों के साथ चर्चा जारी है। जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही दाम तय किए जाएंगे।
India's vaccination would begin as soon as we get a go-ahead from scientists. In the first phase, healthcare workers, frontline workers and old people suffering from serious conditions would be provided vaccination: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/AUbtJG6oWj
पीएम मोदी ने बताया कि वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की गई है।
Central and State govt teams are working in tandem for the distribution of vaccine. India has expertise for vaccine distribution as well as capacity: PM @narendramodi #IndiaFightsCorona
उन्होंने कहा कोरोना वैक्सीन को लेकर जो विश्वास इस चर्चा में नजर आया है वो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा। इस बारे में बीते दिनों में मेरी मुख्यमंत्रियों से चर्चा हुई थी। टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे।
पीएम मोदी के संबोधन के बाद देशवासियों को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही भारत में कोरोना वैक्सीन का निर्माण होगा और जल्द ही उन्हें इस महामारी से छुटकारा मिलेगा।