पीएम मोदी बोले- केरल भी मेरा उतना ही जितना बनारस

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी पहली यात्रा पर हैं । पीएम मोदी केरल के त्रिसूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं;

Update: 2019-06-08 18:02 GMT

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी अपनी पहली यात्रा पर हैं । पीएम मोदी केरल के त्रिसूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं इससे पहले पीएम यहां पर प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में विशेष पूजा कि ।

 

PM Modi addresses a public meeting at Guruvayoor, Kerala. #KeralaWelcomesModi https://t.co/wAJS0Q0R5d

— BJP (@BJP4India) June 8, 2019


 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम राजनीति में सरकार बनाने के लिए नहीं हैं. हम लोगों की सेवा करने के लिए यहां हैं । जनता-जर्नादन ईश्वर का रूप है, ये इस चुनाव में देश ने भलि-भांति देखा है। राजनीतिक दल जनता के मिजाज के नहीं पहचान पाए। लेकिन जनता ने भाजपा और एनडीए के पक्ष में प्रचंड जनादेश दिया। मैं सिर झुकाकर जनता को नमन करता हूं ।

पीएण ने कहा  कि देश में चुनाव जीतने के बाद विशेष जिम्मेदारी होती है, 130 करोड़ नागरिकों की। जो हमें जिताते हैं, वो भी हमारे है। जो इस बार हमें जिताने में चूक गए हैं, वो भी हमारे हैं ।

बता दें कि गुरुवायूर मंदिर काफी पुराना है. मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण की मूर्ति है ।केरल दौरे के लिए पीएम मोदी शुक्रवार रात ही कोच्चि पहुंचे । वह एर्नाकुलम गेस्ट हाउस में रुके हैं । मंदिर में दर्शन और जनसभा को संबोधित करने के बाद मोदी कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हावई अड्डे से दिल्ली के लिए दोपहर 2 बजे रवाना हो जाएंगे । इसके बाद पीएम मोदी आज ही मालदीव और श्रीलंका यात्रा के लिए रवाना हो जाएंगे ।

Full View

Tags:    

Similar News