पीएम मोदी का वंशवाद पर कटाक्ष और युवाओं को संदेश

आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर द्वितीय राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया

Update: 2021-01-12 13:14 GMT

नई दिल्ली। आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर द्वितीय राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ये साफ कह दिया कि कोरोना वैक्सीन का टीका पहले सांसदों को नहीं लगाया जाएगा।

 

जी हां पीएम मोदी ने वंशवाद की बात कहते हुए कहा कि पहले चरण में जिन तीन करोड़ लोगों को टीका लगना है, उनमें स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। इसमें जन प्रतिनिधि समेत कोई भी छलांग लगाने की कोशिश न करें।

पीएम मोदी बोले पहले देश में ये धारणा बन गई थी कि अगर कोई युवक राजनीति की तरफ रुख करता था तो घर वाले कहते थे कि बच्चा बिगड़ रहा है। क्योंकि राजनीति का मतलब ही बन गया था- झगड़ा, फसाद, लूट-खसोट, भ्रष्टाचार। लेकिन आज राजनीति में ईमानदार लोगों को भी मौका मिल रहा है। Honesty और Performance आज की राजनीति की पहली अनिवार्य शर्त होती जा रही है। भ्रष्टाचार जिनकी legacy थी, उनका भ्रष्टाचार ही आज उन पर बोझ बन गया है। वो लाख कोशिशों के बाद भी इससे उभर नहीं पा रहे हैं।लोग कहते थे कि सब कुछ बदल सकता है लेकिन सियासत नहीं बदल सकती।

पीएम मोदी ने कहा इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में वंशवाद की बीमारी अभी पूरी तरह से नष्ट नहीं हुई है। पीएम ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में आने की अपील की, ताकि वंशवाद खत्म हो सके। वंशवाद की राजनीति देश के लिए एक चुनौती है, जिसे जड़ से खत्म करने की जरूरत है।

दरअसल पीएम मोदी के सामने एक प्रस्ताव रखा गया था जिसमें सासंदों को पहले टीका लगाने की बात की गई थी। आज प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों और विधायकों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने के प्रस्ताव को यह कहते हुए ठुकरा दिया कि यह लोगों को बहुत बुरा संकेत देगा। पीएम मोदी ने साफ कहा कि जैसे निर्देश है वैक्सीन का टीका वैसे ही लगेगी।

आज पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं। स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के ये दिन हम सभी को नई प्रेरणा देता है।स्वामी विवेकानंद ने एक और अनमोल उपहार दिया है। ये उपहार है, व्यक्तियों के निर्माण का, संस्थाओं के निर्माण का। इसकी चर्चा बहुत कम ही हो पाती है।

पीएम मोदी ने कहा लोग स्वामी जी के प्रभाव में आते हैं, संस्थानों का निर्माण करते हैं, फिर उन संस्थानों से ऐसे लोग निकलते हैं जो स्वामी जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए नए लोगों को जोड़ते चलते हैं।

आपको बता दें कि आज राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की पहली खेप आ चुकी है। अब पूरे देश में जनवरी 16 से कोरोना का टीकाकरण शुरु होगा।

 

 

Tags:    

Similar News