शिक्षक दिवस पर पीएम मोदी ने राधाकृष्णन को याद किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति डा. एस राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि समाज को बदलने में शिक्षकों की अहम भूमिका है;
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति डा. एस राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि समाज को बदलने में शिक्षकों की अहम भूमिका है।
प्रधानमंत्री ने अलग-अलग ट्वीट में कहा, “आइए हम सब अगले पांच सालों को ‘बदलाव के लिए शिक्षित करना, सशक्तीकरण के लिए शिक्षा और नेतृत्व के लिए सीखना’ पर समर्पित करें।
Let us make the next 5 years about 'teach to transform, educate to empower & learn to lead.' https://t.co/4fdnDPf6lF
” मोदी ने कहा,“ नए भारत के सपने को साकार करने में शिक्षकों की मुख्य भूमिका है।” उन्होंने डॉ राधाकृष्णन को उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक उत्कृष्ट शिक्षक और राजनेता थे।
Teachers have a central role in realising our dream of a ‘New India’ that is driven by cutting edge research & innovation.
My tributes to Dr. S Radhakrishnan, an outstanding teacher and statesman on his birth anniversary.
On Teachers' Day, I salute the teaching community that is devoted to nurturing minds & spreading the joys of education in society.