पीएम मोदी की आज धार में जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के एकदिवसीय प्रवास के तहत धार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे;

Update: 2019-03-05 12:29 GMT

धार । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के एकदिवसीय प्रवास के तहत धार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  मोदी आज अपने विशेष विमान से इंदौर विमानतल आयेंगे। वे यहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर दो बज कर 55 मिनट पर धार पहुँचेंगे। श्री मोदी धार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे।

इस आयोजन में इंदौर और उज्जैन संभाग के पार्टी कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल होंगे। 

श्री माेदी की यात्रा के मद्देनजर धार में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं। यात्रा के मद्देनजर प्रशासनिक अमला तैयारियों को अंतिम रूप दे चुका है। सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करने के बाद इंदौर होते हुए वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News