शपथ से पहले पीएम मोदी ने महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी
नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री पद की शपथ दुबारा ग्रहण करने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये;
नयी दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री पद की शपथ दुबारा ग्रहण करने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
मोदी सुबह करीब सात बजे राष्ट्रपिता की समाधि राजघाट पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा।
PM Shri @narendramodi pays homage at the Samadhi of Mahatma Gandhi, at Rajghat in Delhi. pic.twitter.com/Ep8aSbeHC9
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए। pic.twitter.com/HZkwClIH1T
सत्रहवीं लोकसभा के 23 मई को आए नतीजों में मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 353 सीटें जीती हैं।
इसके बाद मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सदैव अटल समाधि पर गये और श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस मौके पर पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वॉर मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वॉर मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
लाइव देखें https://t.co/UPGrdO9ogy pic.twitter.com/2QX37JKaGJ