पीएम मोदी ने बीआर अंबेडकर की 126वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी......;

Update: 2017-04-14 13:02 GMT

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती पर आज उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री मोदी ने कहा,“ अम्बेडकर जयंती के पावन अवसर पर पूज्य बाबासाहेब को नमन। विभिन्न कार्यक्रमों के सिलसिले में यहां एक दिवसीय यात्रा पर आए मोदी ने अपने दिन की शुरुआत ऐतिहासिक स्मारक दीक्षाभूमि का दौरा कर किया, जहां बाबासाहेब अंबेडकर ने 14 अक्टूबर, 1956 को 600,000 अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था।

मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी थे। उन्होंने दीक्षाभूमि पर स्थापित बाबा साहेब की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। अंबेडकर जयंती पर महाराष्ट्र भर में शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है। मुंबई की चैत्यभूमि, जहां छह दिसंबर, 1956 को निधन के बाद बाबसाहेब अंबेडकर का अंतिम संस्कार हुआ, वहां भी कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया जा रहा है। 

अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था। वह स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री बने। उन्होंने अपना पूरा जीवन दलितों और मजदूरों के सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्हें मरणोपरांत 1990 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

Tags:    

Similar News