चुनावी राज्य तमिलनाडु और पुडुचेरी के दौरे पर पीएम मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को चुनावी राज्य तमिलनाडु का दौरा करेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को चुनावी राज्य तमिलनाडु का दौरा करेंगे। तमिलनाडु में चुनावी तैयारियां जोरों शोरों से है। अब बस इंतजार चुनाव आयोग के चुनावी तारीखों के ऐलान का है।
आज पीएम मोदी तमिलनाडु का दौरा करेंगे और वहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बिजली परियोजनाओं समेत कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Leaving for Puducherry and Tamil Nadu to inaugurate development works that will further ‘Ease of Living’ and economic growth. pic.twitter.com/7b6T4OJnI6
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को शाम 4 बजे 12,400 करोड़ रुपये की लागत से कोयंबटूर में आधारभूत संरचना से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने इस दौरे पर दोनों ही चुनावी राज्यों को कई सौगात देंगे। इसमें मेडिकल कॉलेज भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि तमिलनाडु में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव है। जल्द ही होने वाले चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी खास है।