आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
देश में इन दिनों चुनावी बयार चल रही है;
नई दिल्ली। देश में इन दिनों चुनावी बयार चल रही है। कहीं नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं तो कहीं विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों शोरों से हो रही है। जी हां जहां एक ओर अभी पंजाब में निकाय चुनाव हुए तो वहीं जल्द ही देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान बहुत जल्द ही होने वाले है। खैर इन विधानसभा चुनावों की तारीख भले ही सामने न आई हो लेकिन चुनावी रण की तैयारी कई दिनों से जारी है। इसी कड़ी में आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं।
जी हां आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। . पीएम मोदी सुबह लगभग 11:30 बजे असम के धेमाजी के सिलापाथर में आयोजित एक कार्यक्रम में तेल एवं गैस क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी इन दोनों राज्यों की जनता को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। जहां असम में पीएम मोदी कॉलेज का शिलान्यास करेंगे तो वहीं पश्चिम बंगाल के हुगली में कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके अपने कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी।
Leaving for Assam and West Bengal to inaugurate various projects. They will add momentum to India’s development journey. pic.twitter.com/17LsaVSeNf
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में असम और पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनावों के लिए कमर कस ली है। इन दोनों ही राज्यों में चुनावी बिगुल तो काफी पहले ही फूंका जा चुका है और इनमे सबसे खास पश्चिम बंगाल का होने वाला चुनाव है। जी हां तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी ने चुनाव की सारी तैयारी कर ली है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी के किले को उखाड़ फेंकने के लिए रणनीति तैयार कर ली है और अब पीएम मोदी इस रणनीति का सफल बनाने में लगे हैं।