पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की
प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत के बाद आज यहां पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मुलाकात की;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत के बाद आज यहां पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मुलाकात की।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "प्रणव दा से मिलना हमेशा ही समृद्ध अनुभव रहता है। उनका ज्ञान और अंतर्दृष्टि अद्वितीय है। वे एक राजनीति विशारद हैं जिन्होंने हमारे देश को अमिट योगदान दिया है। हमारी मुलाकात के दौरान उनका आशीर्वाद लिया।"
Meeting Pranab Da is always an enriching experience. His knowledge and insights are unparalleled. He is a statesman who has made an indelible contribution to our nation.
Sought his blessings during our meeting today. pic.twitter.com/dxFj6NPNd5
लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद मोदी गुरुवार को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
प्रणव मुखर्जी 2012-2017 तक देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं।