एससीओ शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी चीन रवाना

 वार्षिक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय चीन यात्रा पर रवाना हो गए हैं;

Update: 2018-06-09 11:47 GMT

नई दिल्ली।  वार्षिक शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय चीन रवाना हो गए हैं।

PM @narendramodi leaves for Qingdao, China to take part in the annual SCO Summit. pic.twitter.com/avuE6bWmhv

— PMO India (@PMOIndia) June 9, 2018


 

प्रधानमंत्री ने रवाना होने से पहले जारी एक बयान में कहा कि वह परिषद के एक पूर्ण सदस्य के तौर पर ऐसी किसी पहली बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

पीएम मोदी ने कहा, “ मैं शंघाई सहयोग संगठन की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन की यात्रा पर जाउंगा और संगठन के एक पूर्ण सदस्य के तौर पर हमारी किसी पहली बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते काफी उत्साहित हूं। संगठन के पास आतंकवाद से लड़ने, अलगाववाद और अतिवाद जैसी समस्याओं से निपटने, क्षेत्रों को आपस में जोड़ने, वाणिज्य, सीमा शुल्क, न्याय, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण सुरक्षा, आपदा जोखिम को कम करने तथा लोगों के बीच आपसी संबंधों को बढ़ाने का एक विशाल एजेंडा है।”
उन्होंने कहा कि क्विंगदाओ शिखर बैठक संगठन के एजेंडे को और मजबूत करेगी तथा इससे संगठन और भारत के बीच एक नयी शुरुआत होगी।

On 9th and 10th June, I will be in Qingdao, China to take part in the annual SCO Summit. This will be India’s first SCO Summit as a full member. Will be interacting with leaders of SCO nations and discussing a wide range of subjects with them. https://t.co/7mwQLaHGkS

— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2018


 

पीएम मोदी ने कहा, “ भारत के शंघाई सहयोग संगठन का पूर्ण सदस्य बनने के बाद से पिछले एक वर्ष में संगठन और इसके सदस्य राष्ट्रों के साथ हमारा संवाद इन क्षेत्रों में काफी बढ़ा है। मेरा मानना है कि क्विंगदाओं सम्मेलन से शंघाई सहयोग संगठन का एजेंडा और आगे बढ़ेगा। यह सम्मेलन भारत के शंघाई सहयोग संगठन के साथ जुड़ने का भी संदेश वाहक होगा।” 

उन्होंने कहा कि वह इस दौरान अनौपचारिक रूप से शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य राष्ट्रों के प्रमुखों समेत कई अन्य नेताओं से भी बैठकें करेंगे।

पीएम मोदी ने कहा, “भारत के शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य राष्ट्रों के साथ गहरे दोस्ताना और बहु आयामी संबंध रहे हैं। सम्मेलन के दौरान मेरे पास शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य राष्ट्रों के प्रमुखों समेत कई अन्य नेताओं के साथ अनौपचारिक बैठकें कर विचार साझा करने का अवसर होगा।” 
 

Tags:    

Similar News