पीएम मोदी ने किया 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में भारत की 'नारी शक्ति' का बहुत बड़ा योगदान है;

Update: 2018-09-15 11:45 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में भारत की 'नारी शक्ति' का बहुत बड़ा योगदान है। मोदी ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान शुरू करते हुए कहा,"स्वच्छ भारत मिशन में भारत की नारी शक्ति का योगदान बहुत बड़ा है।"

'Swachhata Hi Seva Movement' aims at fulfilling Bapu's dream of a Clean India. Watch. #SHS2018 https://t.co/s9bZgT8mEl

— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2018


 

मोदी ने अपने नमो एप के माध्यम से असम के छात्रों से संवाद के दौरान कहा, "युवा सामाजिक परिवर्तन के दूत हैं। युवाओं ने भारत में स्वच्छता के संदेश का जिस तरह से प्रसार किया है, वह सराहनीय है। भारत में सकारात्मक बदलाव लाने में युवा सबसे आगे हैं।" 

सच में स्वच्छता के लिए सेवा, ईश्वर की सेवा के समान है। बल्कि हमारा तो पारंपरिक और सांस्कृतिक संदेश भी यही रहा है: PM @narendramodi

— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018


 

मोदी ने यह भी कहा कि दो अक्टूबर जिस दिन गांधी जयंती है, "हम स्वच्छ भारत के बापू के सपने को पूरा करने की दिशा में खुद को फिर से समर्पित कर दें।"

स्वच्छ भारत मिशन की सफलता पर प्रकाश डालते हुए मोदी ने कहा, "स्वच्छता कवरेज अब 90 फीसदी से ऊपर है, जो चार साल पहले 40 फीसदी हुआ करता था। यह महज चार सालों में हुआ है।"

चार वर्ष पहले शुरु हुआ स्वच्छता आंदोलन अब एक महत्वपूर्ण पड़ाव पर आ पहुंचा है। हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि राष्ट्र का हर तबका, हर संप्रदाय, हर उम्र के मेरे साथी, इस महाअभियान से जुड़े हैं। गांव-गली-नुक्कड़-शहर, कोई भी इस अभियान से अछूता नहीं है: PM @narendramodi #SHS18

— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018


 

अस्वच्छता, गंदगी विशेषतौर पर हमारे गरीब के जीवन को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है, उसे बीमारी के दलदल में धकेल देती है। डायरिया जैसी अनेक बीमारियों का सीधा संबंध गंदगी से है। ये बीमारियां लाखों जीवन हमसे छीन लेती हैं: PM @narendramodi #SHS18

— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018


 

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका श्रेय सिर्फ सरकार को अकेले नहीं बल्कि लोगों को जाता है। 

उन्होंने कहा कि सिर्फ पिछले चार वर्षों में नौ करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया गया है और 4.5 लाख से अधिक गांवों को 'खुले में शौच मुक्त' घोषित किया गया है। 

क्या कोई ये सोच सकता था कि भारत में 4 वर्षों में करीब 9 करोड़ शौचालयों का निर्माण हो जाएगा?

क्या किसी ने ये कल्पना की थी कि 4 वर्षों में लगभग 4.5 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे?

— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018


 

पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि केवल शौचालयों का निर्माण करके भारत साफ नहीं होगा।

क्या किसी ने कल्पना की थी कि 4 वर्षों में 450 से ज्यादा जिले खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे?

क्या किसी ने कल्पना की थी कि 4 वर्षों में 20 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगे?

यह भारत और भारतवासियों की ताकत है: PM @narendramodi #SHS18

— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018


 

उन्होंने कहा, "स्वच्छता एक आदत है जिससे किसी को खुद को रोजाना जोड़ना पड़ता है और व्यवहार में बदलाव लाना भी जरूरी है।"

स्वच्छता एक आदत है जिसको नित्य के अनुभव में शामिल करना पड़ता है। ये स्वभाव में परिवर्तन का यज्ञ है जिसमें देश का जन-जन, आप सभी अपनी तरह से योगदान दे रहे हैं: PM @narendramodi #SHS18

— PMO India (@PMOIndia) September 15, 2018


 

Full View

 

Tags:    

Similar News