कश्मीर को मोदी दलदल से बाहर निकाल सकते हैं:  महबूबा

  जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले कश्मीर को मौजूदा दलदल से बाहर निकाल सकते हैं

Update: 2017-05-06 16:35 GMT

श्रीनगर।  जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले कश्मीर को मौजूदा दलदल से बाहर निकाल सकते हैं। महबूबा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमें अगर दलदल से कोई बाहर निकाल सकता है तो वो मोदी हैं।"

उन्होंने कहा, "वह जो भी निर्णय लेंगे, देश उनका समर्थन करेगा।"महबूबा ने मोदी के पिछले वर्ष के पाकिस्तान दौरे का जिक्र करते हुए उनकी क्षमता की प्रशंसा की और कहा, "मोदी ने दोनों देशों के बीच भारी तनाव के दौरान पाकिस्तान का दौरा किया था।"

कश्मीर घाटी एक छात्र विद्रोह से कराह रही है, जिसकी शुरुआत सुरक्षा बलों के पुलवामा में एक कॉलेज में प्रवेश करने और वहां विद्यार्थियों की पिटाई करने के बाद 15 अप्रैल से हुई।

सुरक्षा कर्मियों और राजनीतिक गतिविधियों पर आतंकी हमले, दक्षिण कश्मीर के इलाकों में बैंक लूट की घटनाएं सुरक्षा बलों और सरकार के लिए चुनौती बनी हुई हैं, क्योंकि माना जा रहा है कि बड़े इलाके पर आतंकियों का प्रभाव है।

Tags:    

Similar News