पीएम मोदी ने मेजेंटा लाइन का उदघाटन किया

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन का आज उदघाटन किया।;

Update: 2017-12-25 13:44 GMT

नई दिल्ली।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा में दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन का आज उदघाटन किया। उन्होंने  बोटैनिकल गार्डन से ओखला बर्ड सेंनचुरी तक सफर किया उनके साथ- साथ योगी आदित्यनाथ,राम नाईक ने भी मेट्रो में सफर किया। 

#WATCH PM Narendra Modi at inauguration of a stretch of the new Magenta line of the #DelhiMetro https://t.co/WcuRyyVKHH

— ANI (@ANI) December 25, 2017

उत्तर प्रदेश में नोएडा के बोटैनिकल गार्डन से दिल्ली के कालकाजी मंदिर को जोड़ने वाली मेजेंटा लाइन के शुरू होने से नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को पहुंचने में कम समय लगेगा। 

केेंद्र सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उद्घाटन समारोह का न्योता नहींदिया। जिस पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। दिल्ली मुख्यमंत्री के ऑफिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है, हमारी सरकार की प्राथमिकता आम जनता के लिए सुरक्षित और तर्कपूर्ण सफर सुनिश्चित करना है। इसका जवाब शहरी विकास मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार को देना चाहिए कि उन्होंने दिल्ली मुख्यमंत्री को आमंत्रण क्यों नहीं भेजा है।

आपको बता दे कि उद्घाटन से पहले  ट्रायल के दौरान ड्राइवरलेस  मेट्रो हादसे का शिकार हो गई थी। इस दुर्घटना को देखते हुए फिलहाल इस मैट्रो को ड्राइवर के साथ चलाया जाएगा ।

Tags:    

Similar News