तमिलनाडु में पीएम मोदी, भारतीय सेना को सौंपे 118 अर्जुन टैंक

आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु और केरल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में भारतीय सेना को एक बड़ी सौगात दी है;

Update: 2021-02-14 13:35 GMT

नई दिल्ली। आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु और केरल के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। चेन्नई में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया।

Chennai gives a rousing welcome to PM Shri @narendramodi. #TNWelcomesModi pic.twitter.com/MGcP5agB0A

— BJP (@BJP4India) February 14, 2021

प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में भारतीय सेना को एक बड़ी सौगात दी है। भारतीय सेना की मजबूती को बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने 118 अर्जुन टैंक सौंप दिए हैं।  ये टैंक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और हर स्थिति से निपटने के लिए सक्षम हैं। सेना प्रमुख एमएम नरवणे को पीएम मोदी ने अर्जुन मेन बैटल टैंक (एमके-1ए) सौंपा। इस स्वदेशी युद्ध टैंक का डिजाइन, विकास और निर्माण सीवीआरडीई, डीआरडीओ ने 15 अकादमिक संस्थानों, 8 प्रयोगशालाओं और कई एमएसएमई के साथ मिलकर किया है।

LIVE: PM Shri @narendramodi lays foundation stone & inaugurates multiple initiatives in Chennai, Tamil Nadu. #TNWelcomesModi https://t.co/yfLE9L4alU

— BJP (@BJP4India) February 14, 2021

118 अर्जुन टैंक के आने से भारतीय सेना की ताकत और बढ़ गई हैं। अर्जुन टैंक को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने विकसित किया है। ये युद्धक टैंक आज भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हो गए हैं और यहां कहा पर तैनात किए जाएंगे ये भी ऐलान कर दिया गया है। जी हां इन अर्जुन टैंक को पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया जाएगा। ये टैंक राजस्थान की सीमा को सुरक्षित रखेंगे। 

 

Tags:    

Similar News