लंदन पहुंचे पीएम मोदी, थेरेसा मे और महारानी एलिजाबेथ से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव में ब्रिटेन की राजधानी लंदन पहुंच गए हैं;
लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच दिवसीय यात्रा के दूसरे पड़ाव में ब्रिटेन की राजधानी लंदन पहुंच गए हैं।
#Watch: Prime Minister Narendra Modi arrives at Heathrow Airport in London. He will hold a meeting with the UK's Foreign Secretary Boris Johnson in London. pic.twitter.com/f2sqFsYq2z
Prime Minister @narendramodi reached London, where he will take part in the @Commonwealth18, hold talks with PM @theresa_may and attend various programmes. He was welcomed by @BorisJohnson, UK's Foreign Secretary. pic.twitter.com/kGGcoBYLzF
प्रधानमंत्री कल देर रात लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर पहुंचे जहां ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने उनका स्वागत किया।
Prime Minister Narendra Modi meets Foreign Secretary of UK Boris Johnson in London. pic.twitter.com/Jq1cpwTk8F
प्रधानमंत्री ने यहां राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेंगे। वह ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।
मोदी आर्थिक साझेदारी के नये एजेंडे पर काम कर रहे दोनों देशों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी संक्षिप्त बातचीत करेंगे। वह लंदन में आयुर्वेद सेंटर आफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे तथा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में ब्रिटेन का स्वागत करेंगे जो इसका नया सदस्य बना है।