पीएम मोदी ने बढ़ाया आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का पारिश्रमिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय तीन हजार रुपये से बढ़ाकर चार रुपए प्रति माह करने की घोषणा की;

Update: 2018-09-11 15:36 GMT

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय तीन हजार रुपये से बढ़ाकर चार रुपए प्रति माह करने की घोषणा की।

पीएम मोदी ने आज देशभर की आंगनवाडी , आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबाेधित करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी, आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के मानदेय में केंद्र सरकार अपना हिस्सा दुगुना करेगी। यह अगले महीने से प्रभावी हो जाएगा। इसके अलावा सभी आशा कार्यकर्ताओं और उनके सहायकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना लाभ मुफ्त मिलेगा। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन हजार रुपए प्राप्त करने वाले आंगनवाडी कार्यकर्ता को चार हजार रुपए मिलेंगे। इसी तरह से कार्यकर्ताओं को 2200 रुपए के स्थान पर 3500 रुपए और 1500 रुपए के स्थान 2250 रुपए दिये जाएगें। उन्होंने कहा कि कॉमन एप्लीकेशंस साफ्टवेयर इस्तेमाल करने वाले आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त लाभ मिलेंगे। यह लाभ कामकाज के आधार पर 250 रुपए से लेकर 500 रुपए तक होंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News