भारत में तेंदुओं की बढ़ती आबादी पर पीएम मोदी ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत में तेंदुओं की बढ़ती आबादी पर खुशी जाहिर की;

Update: 2020-12-22 14:51 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत में तेंदुओं की बढ़ती आबादी पर खुशी जाहिर की।

एक नवीनतम रिपोर्ट में बताया गया है कि 2014 की तुलना में तेंदुओं की आबादी में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "बड़ी खबर! शेर और बाघ के बाद, तेंदुए की आबादी भी बढ़ गई।"

पशु संरक्षण की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएंदेते हुए प्रधानमंत्री ने ऐसे संस्थानों और लोगों से इन प्रयासों को जारी रखने और जानवर 'अपने सुरक्षित आवास में रह सके', यह सुनिश्चित करने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने यह ट्वीट केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर की ओर से इस बाबत जारी रिपोर्ट के बाद किया है।

Tags:    

Similar News