पीएम मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल की देशवासियों को बधाई दी ;

Update: 2018-01-14 10:29 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल की देशवासियों को बधाई दी मोदी ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा कि आप सभी को मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने गुजरात के लोगों को उत्तरायण की शुभकामनाएं दी। 

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को ढेरों बधाई। pic.twitter.com/lfwGKDMEcQ

— Narendra Modi (@Narendermodi_PM) January 14, 2018


 

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर अपने संदेश हिन्दी और अंग्रेजी के अतिरिक्त असमी, गुजराती तथा तमिल भाषा में भी दिए।
उन्होंने कहा 'प्रकृति और कृषि से जुड़ा यह पर्व सभी के सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए फलदायी हो।'

गौरतलब है कि मकर संक्रांति का पर्व छत्तीसगढ़, अोडिशा, बिहार, झारखंड, त्रिपुरा तथा पश्चिम बंगाल में मनाया जाता है। पोंगल तमिलनाडु में, उत्तरायण गुजरात में तथा बिहू का पर्व असम में मनाया जाता है।
 

Tags:    

Similar News