पीएम मोदी ने क्रिसमस की देशवासियों को दी बधाई

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।  मोदी ने ट्वीट कर कहा 'सभी को 'मेरी क्रिसमस'।;

Update: 2017-12-25 10:50 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज क्रिसमस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।  मोदी ने ट्वीट कर कहा 'सभी को 'मेरी क्रिसमस'। हम ईसा मसीह के शिक्षाओं को याद करते हैं।' 

उन्होंने कहा कि ट्विटर पर एक ग्रीटिंग कार्ड साझा करते हुए कहा , “ किसमस के इस त्योहार पर समाज में खुशियां और सौहार्द्र की कामना करता हूं।”

Wishing everyone a Merry Christmas. We remember the noble teachings of Lord Christ. pic.twitter.com/Bi9XQUUoPP

— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2017


 

Tags:    

Similar News