पीएम मोदी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को जी जन्मदिन की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की है
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की है।
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से मंगेशकर को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “आदरणीय लता दीदी को जन्मदिन की बधाई। आप ने कई दशकों तक अपने असाधारण काम से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनायी। आप हमेशा देश के विकास के प्रति उत्साहित रहीं। मैं आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।”
Respected Lata Didi, best wishes to you on your birthday. Your exceptional work, spanning decades has endeared you to crores of Indians. You have always been passionate about our country’s development. May you lead a long life filled with good health. @mangeshkarlata
स्वर कोकिला आज 89 वर्ष की हो गयीं।